Treaty of Allahabad 1765: The Real Beginning of British Raj in India / UPSC/SSC/PCS/NET Quick Revision Notes

2025 की आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मैं आपके लिए आधुनिक भारतीय इतिहास पर Topic-wise Questions & Answer Series का अगला टॉपिक लेकर आया हूँ। आज हम चर्चा करेंगे – “इलाहाबाद की संधि 1765”, जिसे भारतीय इतिहास में अंग्रेजों की सत्ता का टर्निंग पॉइंट माना जाता है।

नमस्कार दोस्तों,

2025 की आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मैं आपके लिए आधुनिक भारतीय इतिहास पर Topic-wise Questions & Answer Series का अगला टॉपिक लेकर आया हूँ। आज हम चर्चा करेंगे – “इलाहाबाद की संधि 1765”, जिसे भारतीय इतिहास में अंग्रेजों की सत्ता का टर्निंग पॉइंट माना जाता है।

दोस्तों, आधुनिक भारतीय इतिहास की इस सीरिज में आपने पढ़ा ईस्ट इंडिया कम्पनी और बंगाल के नवाब और यह भी पढ़ा कि किस प्रकार से प्लासी के युद्ध (1757) की विजय ने अंग्रेजों को बंगाल का रास्ता दिखाया और बक्सर के  युद्ध (1764) ने उनकी ताकत को पुख्ता (मजबूत) किया। लेकिन सवाल यह है कि क्या केवल युद्ध जीतने से अंग्रेज भारत के असली मालिक बन गए थे जवाब है –नहीं । असली मालिकाना हक उन्हें इलाहाबाद की संधि (1765) से मिला, जब मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने खुद उन्हें बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी अधिकार  सौंप दिए।

इस टॉपिक में आपको क्या मिलेगा?

  1. संक्षिप्त नोट्स – संधि की पृष्ठभूमि, कारण और शर्तें।
  2. 100 प्रैक्टिस प्रश्न – UPSC, SSC, PCS, NET जैसी परीक्षाओं पर आधारित।
  3. सटीक उत्तर और मुख्य तथ्य – ताकि रटने की बजाय आप समझकर याद कर सकें।
  4. Timeline– घटनाओं को क्रमबद्ध ढंग से समझने और दोहराने के लिए।

Timeline: इलाहाबाद की संधि 1765

23 अक्टूबर 1764 – बक्सर का युद्ध: अंग्रेजों ने मीर कासिम, शुजा-उद-दौला और शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना को हराया।

1765 – पराजित मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने अंग्रेजों से शांति की याचना की।

इलाहाबाद की संधि (1765):

*  ब्रिटिश कम्पनी  को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी का  अधिकार मिला ।

* शुजा-उद-दौला ने 50 लाख रुपये हर्जाना भरा।

* शाह आलम द्वितीय को बनारस और इलाहाबाद मिला, लेकिन अंग्रेजों की छत्रछाया में।

परिणाम: भारत में अंग्रेजों का प्रशासनिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रभुत्व स्थायी हो गया।

दोस्तो, यही वह पल था जब अंग्रेज सिर्फ व्यापारी नहीं रहे, बल्कि भारत के वास्तविक शासक बन गए। यही कारण है कि इलाहाबाद की संधि 1765  को इतिहास का निर्णायक मोड़ कहा जाता है।

इलाहाबाद की संधि 1765 : सारांश

बक्सर का युद्ध (23 अक्टूबर 1764) भारतीय इतिहास का एक निर्णायक मोड़ था। इस युद्ध में अंग्रेजी सेना, जिसका नेतृत्व मेजर हेक्टर मुनरो कर रहे थे, ने लगभग सात हज़ार सैनिकों के साथ संयुक्त सेना – जिसमें बंगाल का अपदस्थ नवाब मीर कासिम, अवध का नवाब शुजा-उद-दौला और मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय सम्मिलित थे – की लगभग चालीस हज़ार की विशाल सेना को पराजित किया। इस विजय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। बक्सर के युद्ध में पराजित होने के बाद शुजाउद्दौला ने मुग़ल सम्राट शाहआलम द्वितीय के साथ आत्मसमर्पण कर दिया । इधर बंगाल के नवाब मीरजाफर की 1765 ई० में मृत्यु हो गई । उसके बाद मीरजाफर के अल्प वयस्क पुत्र नजमुदौला को बंगाल का नवाब बनाया गया । इस समय अंग्रेजो ने लगभग सभी अधिकार अपने पास रख लिए । बक्सर के युद्ध के बाद क्लाइव पुनः ब्रिटिश गवर्नर बनकर भारत आये । उसने बंगाल के नवाब, मुग़ल सम्राट व अवध के नवाब शुजाउदौला से सन्धि की, क्योकि उसके द्रष्टिकोण में अभी बंगाल की सम्भालना उचित नहीं था । जिसके कुछ महत्पूर्ण कारण थे—

  • अंग्रेजो के पास प्रशासनिक अधिकारियो की कमी थी और प्रत्यक्ष रूप से सत्ता संभालने से पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी और भारतीय शक्तिया एकजुट हो सकते थे ।
  • मुग़ल सम्राट की प्रतिष्ठा अभी भी थी जिसके कारण सभी भारतीय शक्तियां एक हो सकती थी ।
  • अंग्रेज कम्पनी के डायरेक्टर किसी भी तरह के विस्तार के विरोध में थे ।

Must Read It: Battle of Plassey 1757: East India Company vs Bengal Nawab 

ब्रिटिश गवर्नर क्लाइव ने इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए मुग़ल सम्राट और अवध के नवाब से इलाहबाद की दो अलग-अलग संधियाँ की । इलाहबाद की प्रथम सन्धि 12अगस्त 1765ई० को की.यह सन्धि मुग़ल सम्राट शाहआलम द्वितीय से हुई इस सन्धि पर शाहआलम द्वितीय, बंगाल के नवाब नजमुदौला एवं क्लाइव ने हस्ताक्षर किये । 16अगस्त 1765 ई० को इलाहाबाद की दूसररी सन्धि हुई । यह सन्धि अवध के नवाब शुजाउदौला और क्लाइव के बीच हुई । दोनों संधियों की प्रमुख शर्ते इस प्रकार हैं — इलाहाबाद  की  ये दोनों  संधियाँ लॉर्ड क्लाइव की देखरेख में संपन्न हुई । इस संधि में मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी अधिकार सौंप दिए। सम्राट को इसके बदले में इलाहाबाद और कड़ा  प्रदान किया गया तथा अंग्रेजों से 26 लाख वार्षिक पेंशन मिलने लगी। दूसरी ओर अवध के नवाब शुजा-उद-दौला को पराजय स्वीकार करते हुए 50 लाख रुपये का जुर्माना  अदा करना पड़ा और अंग्रेजों का सहयोगी बनना पड़ा।

Must Read It: Battle of Buxar 1764: East India Company vs Mughal, Awadh & Bengal

इस संधि ने मुगल सम्राट को एक अंग्रेजों का  आश्रित  शासक बना दिया। अब वह स्वतंत्र न रहकर कंपनी की शर्तों पर निर्भर हो गया। कंपनी केवल व्यापारी संस्था न रहकर प्रशासक और कर-संग्रहकर्ता बन गई। किसानों और जमींदारों पर करों का बोझ बढ़ गया और बंगाल कंपनी के आर्थिक शोषण का केंद्र बन गया। वास्तव में, इलाहाबाद की संधि ने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का वह द्वार खोला जिससे धीरे-धीरे पूरा देश अंग्रेजी शासन की चपेट में आ गया।

इतिहासकार इसे भारतीय इतिहास में “ब्रिटिश साम्राज्य की नींव मानते हैं। यदि प्लासी की लड़ाई ने अंग्रेजों को बंगाल में हस्तक्षेप का अवसर दिया, तो इलाहाबाद की संधि ने उन्हें भारत में स्थायी शासन का अधिकार प्रदान किया। यह संधि न केवल एक राजनीतिक दस्तावेज थी, बल्कि भारत के आर्थिक और सामाजिक ढांचे में अंग्रेजी हस्तक्षेप का प्रारंभिक अध्याय भी थी।

 इलाहाबाद की संधि 1765 : प्रैक्टिस प्रश्न

Q1. इलाहाबाद की संधि 1765 किस युद्ध के परिणामस्वरूप हुई थी? | Exam: UPSC Prelims 2016, SSC CGL 2022

A) प्लासी का युद्ध 1757 B) बक्सर का युद्ध 1764 C) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध 1775 D) चौसा का युद्ध 1539

Q2. इलाहाबाद की संधि कब संपन्न हुई थी? | Exam: UPPCS 2019, NET 2021

A) 1757 B) 1764 C) 1765 D) 1773

Q3. इलाहाबाद की संधि किसके बीच हुई थी? | Exam: SSC CHSL 2020, BPSC 2022

A) अंग्रेज और मराठे B) अंग्रेज और मुगल C) अंग्रेज, मुगल सम्राट और अवध नवाब D) अंग्रेज और फ्रांसीसी

Q4. इलाहाबाद की संधि पर अंग्रेजों की ओर से किसने हस्ताक्षर किए? | Exam: UPSC CSE 2015, UPPCS 2020

A) रॉबर्ट क्लाइव B) वॉरेन हेस्टिंग्स C) हेक्टर मुनरो D) विलियम जोन्स

Q5. इलाहाबाद की संधि के समय मुगल सम्राट कौन था? | Exam: MPPSC 2018, SSC CGL 2023

A) औरंगजेब B) शाह आलम द्वितीय C) बहादुर शाह प्रथम D) अकबर द्वितीय

Q6. इलाहाबाद की संधि के तहत अंग्रेजों को कौन से अधिकार मिले? | Exam: UPSC Prelims 2012, UPPCS 2017

A) फौजदारी अधिकार B) दीवानी अधिकार C) आध्यात्मिक अधिकार D) सैन्य अधिकार

Q7. इलाहाबाद की संधि में अवध के नवाब शुजा-उद-दौला को क्या करना पड़ा? | Exam: SSC CPO 2021, BPSC 2020

A) अंग्रेजों को 50 लाख रुपया देना B) बंगाल छोड़ना C) अवध पर नियंत्रण सौंपना D) अंग्रेजी सेना को भोजन देना

Q8. इलाहाबाद की संधि 1765 के अनुसार मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने कहाँ निवास किया? | Exam: UPSC CAPF 2019, MPPSC 2022

A) दिल्ली B) इलाहाबाद C) आगरा D) बनारस

Q9. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेजों को किन प्रांतों की दीवानी मिली? | Exam: SSC GD 2021, UPPCS 2018

A) बंगाल, बिहार, उड़ीसा B) अवध, दिल्ली, बंगाल C) पंजाब, बंगाल, बिहार D) बंगाल, मद्रास, उड़ीसा

Q10. इलाहाबाद की संधि 1765 को इतिहास में किस नाम से जाना जाता है? | Exam: UPSC Prelims 2020, MPPSC 2021

A) पहला व्यापारी समझौता B) ब्रिटिश साम्राज्य की नींव C) करार-ए-लखनऊ D) फारसी संधि

Q11. इलाहाबाद की संधि किस शहर में संपन्न हुई थी? | Exam: BPSC 2019, UPPCS 2020

A) वाराणसी B) इलाहाबाद C) लखनऊ D) पटना

Q12. इलाहाबाद की संधि में अवध के नवाब शुजा-उद-दौला ने कितनी धनराशि अंग्रेजों को दी? | Exam: SSC CGL 2021, NET 2022

A) 25 लाख B) 50 लाख C) 1 करोड़ D) 10 लाख

Q13. इलाहाबाद की संधि किसके द्वारा अनुमोदित की गई थी? | Exam: MPPSC 2020, UPSC Prelims 2018

A) शाह आलम द्वितीय B) हेक्टर मुनरो C) रॉबर्ट क्लाइव D) वॉरेन हेस्टिंग्स

Q14. इलाहाबाद की संधि का एक प्रमुख परिणाम क्या था? | Exam: SSC CHSL 2021, UPPCS 2016

A) अंग्रेजों को बंगाल का दीवानी अधिकार मिला B) दिल्ली पर कब्जा हुआ C) अवध पर नियंत्रण मिला D) फ्रांसीसियों की हार हुई

Q15. इलाहाबाद की संधि ने किसके प्रभुत्व की नींव रखी? | Exam: UPSC Prelims 2014, BPSC 2021

A) मुगल साम्राज्य B) अवध साम्राज्य C) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी D) मराठा साम्राज्य

Q16. इलाहाबाद की संधि के अनुसार शाह आलम द्वितीय को कहाँ रहने की अनुमति दी गई थी? | Exam: SSC CPO 2020, MPPSC 2019

A) दिल्ली B) आगरा C) इलाहाबाद किला D) बनारस

Q17. इलाहाबाद की संधि के समय अवध के नवाब कौन थे? | Exam: UPPCS 2015, SSC GD 2022

A) मीर जाफर B) मीर कासिम C) शुजा-उद-दौला D) सफदरजंग

Q18. किस अंग्रेज अधिकारी ने इलाहाबाद की संधि का संचालन किया? | Exam: UPSC Prelims 2011, BPSC 2018

A) रॉबर्ट क्लाइव B) डलहौजी C) कर्नल क्लाइव D) हेस्टिंग्स

Q19. इलाहाबाद की संधि के परिणामस्वरूप मुगल सम्राट किसका आश्रित बन गया? | Exam: SSC CGL 2019, NET 2021

A) अवध B) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी C) मराठा D) निज़ाम

Q20. इलाहाबाद की संधि किस युद्ध के बाद भारत के इतिहास में निर्णायक मानी जाती है? | Exam: MPPSC 2017, UPSC CSE 2015

A) पानीपत का युद्ध B) बक्सर का युद्ध C) प्लासी का युद्ध D) चौसा का युद्ध

Q21. इलाहाबाद की संधि से अंग्रेजों को किस अधिकार का सबसे अधिक लाभ हुआ? | Exam: SSC CHSL 2018, UPPCS 2014

A) व्यापारिक करों से छूट B) राजस्व वसूली का अधिकार C) सेना रखने का अधिकार D) दिल्ली दरबार में उपस्थिति

Q22. इलाहाबाद की संधि के तहत शाह आलम द्वितीय को कौन-सा क्षेत्र मिला? | Exam: BPSC 2022, UPSC Prelims 2017

A) दिल्ली और आगरा B) अवध और रोहिलखंड C) कड़ा और इलाहाबाद D) बंगाल और बिहार

Q23. इलाहाबाद की संधि ने किसे ‘कठपुतली सम्राट’ बना दिया? | Exam: MPPSC 2021, SSC GD 2023

A) शाह आलम द्वितीय B) बहादुर शाह प्रथम C) अकबर द्वितीय D) जहाँदार शाह

Q24. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेज किस रूप में स्थापित हुए? | Exam: UPSC CSE 2016, UPPCS 2019

A) व्यापारी B) कृषक C) शासक शक्ति D) सैनिक शक्ति

Q25. इलाहाबाद की संधि किस वर्ष हुई थी? | Exam: SSC CPO 2022, BPSC 2020

A) 1763 B) 1764 C) 1765 D) 1767

Q26. इलाहाबाद की संधि में शाह आलम द्वितीय ने अंग्रेजों को क्या सौंपा? | Exam: UPPCS 2017, SSC CHSL 2022

A) कड़ा और इलाहाबाद B) दीवानी अधिकार C) अवध की गद्दी D) रोहिलखंड का क्षेत्र

Q27. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेज किसके दीवानी बन गए? | Exam: UPSC CAPF 2019, MPPSC 2018

A) बंगाल, बिहार, उड़ीसा B) अवध, दिल्ली, बिहार C) पंजाब, बंगाल, बिहार D) मद्रास, बंगाल, उड़ीसा

Q28. इलाहाबाद की संधि को किसने ‘ब्रिटिश साम्राज्य की वास्तविक नींव’ कहा? | Exam: UPSC Prelims 2013, BPSC 2017

A) रॉबर्ट क्लाइव B) हेस्टिंग्स C) जेम्स मिल D) मैकॉले

Q29. इलाहाबाद की संधि के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? | Exam: SSC GD 2019, UPPCS 2018

A) डलहौजी B) रॉबर्ट क्लाइव C) हेस्टिंग्स D) वेलेजली

Q30. इलाहाबाद की संधि के अनुसार अवध को क्या करना पड़ा? | Exam: MPPSC 2019, SSC CGL 2021

A) दिल्ली पर अधिकार छोड़ना B) अंग्रेजों को हर्जाना देना C) बंगाल की दीवानी त्यागना D) बनारस देना

Q31. इलाहाबाद की संधि किसके कारण संभव हुई? | Exam: UPSC Prelims 2011, BPSC 2016

A) पानीपत का युद्ध B) प्लासी का युद्ध C) बक्सर का युद्ध D) चौसा का युद्ध

Q32. इलाहाबाद की संधि में शाह आलम द्वितीय को कितने लाख रुपये सालाना पेंशन दी गई? | Exam: UPPCS 2016, SSC CPO 2022

A) 10 लाख B) 20 लाख C) 25 लाख D) 15 लाख

Q33. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेजों का प्रभाव किस क्षेत्र में सबसे अधिक बढ़ा? | Exam: MPPSC 2020, UPSC CSE 2014

A) पंजाब B) बंगाल C) महाराष्ट्र D) मद्रास

Q34. इलाहाबाद की संधि का मुख्य कारण क्या था? | Exam: SSC GD 2020, UPPCS 2015

A) फ्रांसीसी प्रतिरोध B) बक्सर की निर्णायक जीत C) मुगल सम्राट की इच्छा D) अवध नवाब की गद्दारी

Q35. इलाहाबाद की संधि ने भारतीय इतिहास में किस युग की शुरुआत की? | Exam: UPSC Prelims 2016, MPPSC 2017

A) मुगल युग B) अंग्रेजी प्रभुत्व युग C) मराठा युग D) फ्रांसीसी युग

Q36. इलाहाबाद की संधि के बाद किसकी स्थिति सबसे अधिक कमजोर हुई? | Exam: BPSC 2018, SSC CGL 2022

A) अंग्रेजों की B) मुगलों की C) अवध नवाब की D) मराठों की

Q37. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेज किस क्षेत्र में सैन्य सहायता देने लगे? | Exam: UPPCS 2018, NET 2020

A) अवध B) बंगाल C) दिल्ली D) पंजाब

Q38. इलाहाबाद की संधि को किस प्रकार का समझौता कहा जा सकता है? | Exam: SSC CPO 2021, MPPSC 2021

A) व्यापारिक B) राजनीतिक C) धार्मिक D) सांस्कृतिक

Q39. इलाहाबाद की संधि के बाद शाह आलम द्वितीय की स्थिति कैसी रही? | Exam: BPSC 2021, UPSC Prelims 2017

A) स्वतंत्र शासक B) कठपुतली सम्राट C) निर्वासित शासक D) शक्तिशाली सम्राट

Q40. इलाहाबाद की संधि में अवध को क्या छोड़ना पड़ा? | Exam: SSC CHSL 2019, UPPCS 2014

A) इलाहाबाद और कड़ा B) बंगाल C) बिहार D) दिल्ली

Q41. इलाहाबाद की संधि ने भारत में किस शक्ति को सर्वोच्च बना दिया? | Exam: MPPSC 2018, UPSC CSE 2015

A) मराठे B) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी C) मुगल D) फ्रांसीसी

Q42. इलाहाबाद की संधि में अंग्रेजों को कौन-सी उपाधि मिली? | Exam: SSC GD 2022, UPPCS 2016

A) दीवान B) सम्राट C) नवाब D) शहजादा

Q43. इलाहाबाद की संधि के तहत किसे पेंशन पर निर्भर रहना पड़ा? | Exam: UPSC Prelims 2014, BPSC 2019

A) शाह आलम द्वितीय B) शुजा-उद-दौला C) मीर कासिम D) सफदरजंग

Q44. इलाहाबाद की संधि का सबसे बड़ा राजनीतिक परिणाम क्या था? | Exam: SSC CGL 2019, MPPSC 2020

A) मुगलों की शक्ति समाप्त होना B) अवध का पतन C) अंग्रेजों का सर्वोच्चता स्थापित होना D) मराठों की विजय

Q45. इलाहाबाद की संधि के बाद कंपनी किसकी अधीनस्थ नहीं रही? | Exam: UPPCS 2015, NET 2021

A) मुगलों की B) अवध नवाब की C) मराठों की D) निज़ाम की

Q46. इलाहाबाद की संधि के समय भारत की राजधानी कहाँ थी? | Exam: SSC CGL 2021, BPSC 2022

A) दिल्ली B) इलाहाबाद C) आगरा D) बंगाल

Q47. इलाहाबाद की संधि किसके लिए ‘जीवित रहने का करार’ थी? | Exam: MPPSC 2019, UPSC Prelims 2015

A) शाह आलम द्वितीय B) शुजा-उद-दौला C) अंग्रेज D) मीर कासिम

Q48. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेजों को किस प्रकार की आय प्राप्त हुई? | Exam: SSC GD 2021, UPPCS 2017

A) व्यापारिक कर B) भू-राजस्व C) धार्मिक कर D) दान

Q49. इलाहाबाद की संधि 1765 ने किस प्रशासनिक व्यवस्था की शुरुआत की? | Exam: UPSC CSE 2016, BPSC 2021

A) ज़मींदारी व्यवस्था B) दीवानी प्रशासन C) पुलिस व्यवस्था D) जागीरदारी व्यवस्था

Q50. इलाहाबाद की संधि के बाद भारत में किसका आर्थिक शोषण शुरू हुआ? | Exam: MPPSC 2018, SSC CGL 2022

A) मराठों का B) बंगाल का C) निज़ाम का D) पंजाब का

Q51. इलाहाबाद की संधि 1765 से किस क्षेत्र पर अंग्रेजों का दीवानी अधिकार स्थापित हुआ? | Exam: UPPCS 2022

A) पंजाब B) बंगाल, बिहार, उड़ीसा C) अवध D) दिल्ली

Q52. इलाहाबाद की संधि 1765 किसके साथ हुई थी? | Exam: UPSC Prelims 2015

A) शुजा-उद-दौला B) शाह आलम द्वितीय C) मीर कासिम D) नजीबुद्दौला

Q53. इलाहाबाद की संधि के समय बंगाल का नवाब कौन था? | Exam: BPSC 2018

A) सिराज-उद-दौला B) मीर कासिम C) मीर जाफर D) नजीम-उद-दौला

Q54. इलाहाबाद की संधि के अंतर्गत मुगल बादशाह को कितनी वार्षिक पेंशन दी गई? | Exam: MPPSC 2019

A) 20 लाख B) 26 लाख C) 30 लाख D) 40 लाख

Q55. इलाहाबाद की संधि के द्वारा अवध के नवाब शुजा-उद-दौला को अंग्रेजों ने किस रूप में स्वीकारा? | Exam: UPSC Prelims 2013

A) सहयोगी B) आश्रित शासक C) स्वतंत्र D) दुश्मन

Q56. इलाहाबाद की संधि किस ब्रिटिश गवर्नर के समय हुई? | Exam: SSC CGL 2017

A) वारेन हेस्टिंग्स B) लॉर्ड क्लाइव C) कॉर्नवालिस D) डलहौजी

Q57. इलाहाबाद की संधि के अनुसार अंग्रेजों को सबसे बड़ा लाभ क्या मिला? | Exam: UPPCS 2017

A) अवध पर अधिकार B) दीवानी अधिकार C) निजाम से मित्रता D) सिक्खों से संधि

Q58. इलाहाबाद की संधि को ब्रिटिश इतिहास में किस घटना की नींव माना जाता है? | Exam: NET History 2020

A) भारत में कंपनी शासन की नींव B) भारत में ईसाई मिशनरियों का प्रवेश C) भारत में रेल व्यवस्था की शुरुआत D) भारत में स्थायी बंदोबस्त

Q59. इलाहाबाद की संधि में अवध के नवाब को अंग्रेजों को कितनी रकम देनी पड़ी? | Exam: BPSC 2020

A) 25 लाख B) 40 लाख C) 50 लाख D) 60 लाख

Q60. इलाहाबाद की संधि के बाद कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थापित हुआ? | Exam: UPSC Mains 2017

A) इलाहाबाद B) पटना C) कलकत्ता D) दिल्ली

Q61. किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को दीवानी अधिकार प्रदान किए? | Exam: MPPSC 2020

A) बहादुरशाह प्रथम B) शाह आलम द्वितीय C) औरंगजेब D) अकबर द्वितीय

Q62. इलाहाबाद की संधि किस युद्ध का प्रत्यक्ष परिणाम थी? | Exam: SSC CHSL 2022

A) प्लासी का युद्ध 1757 B) बक्सर का युद्ध 1764 C) पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 D) चौसा का युद्ध 1539

Q63. इलाहाबाद की संधि के बाद कंपनी किस रूप में स्थापित हुई? | Exam: UPPCS 2020

A) व्यापारी कंपनी B) प्रशासक शक्ति C) सैनिक शक्ति D) मुगल साम्राज्य की शाखा

Q64. इलाहाबाद की संधि में शाह आलम द्वितीय को कहाँ बसाया गया? | Exam: BPSC 2016

A) दिल्ली B) इलाहाबाद C) लखनऊ D) बनारस

Q65. इलाहाबाद की संधि को भारतीय इतिहास में किस मोड़ के रूप में जाना जाता है? | Exam: UPSC Prelims 2021

A) आर्थिक क्रांति B) राजनीतिक परिवर्तन C) धार्मिक सुधार D) सामाजिक सुधार

Q66. इलाहाबाद की संधि में अवध की स्थिति क्या हो गई? | Exam: MPPSC 2022

A) स्वतंत्र राज्य B) अंग्रेजों का सहयोगी C) फ्रांसीसियों का सहयोगी D) दिल्ली दरबार का हिस्सा

Q67. इलाहाबाद की संधि कब हुई थी? | Exam: SSC CGL 2016

A) 1757 B) 1764 C) 1765 D) 1773

Q68. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेजों को किसानों से सीधे क्या प्राप्त हुआ? | Exam: UPPCS 2019

A) व्यापार कर B) भूमि राजस्व C) कस्टम शुल्क D) लगान माफी

Q69. इलाहाबाद की संधि के अंतर्गत किसे अंग्रेजों का आश्रित घोषित किया गया? | Exam: UPSC Prelims 2014

A) बंगाल नवाब B) अवध नवाब C) निजाम D) हैदर अली

Q70. इलाहाबाद की संधि के अनुसार मुगल सम्राट की वास्तविक सत्ता कहाँ सिमट गई? | Exam: BPSC 2021

A) दिल्ली B) आगरा C) इलाहाबाद D) लखनऊ

Q71. इलाहाबाद की संधि के समय अंग्रेजों का गवर्नर कौन था? | Exam: SSC CHSL 2019

A) वारेन हेस्टिंग्स B) लॉर्ड क्लाइव C) कॉर्नवालिस D) हेस्टिंग्स

Q72. इलाहाबाद की संधि से किस क्षेत्र में अंग्रेजों को दीवानी अधिकार मिला? | Exam: UPPCS 2021

A) बंगाल, बिहार, उड़ीसा B) पंजाब, अवध C) मद्रास, हैदराबाद D) मराठा क्षेत्र

Q73. इलाहाबाद की संधि के अंतर्गत शाह आलम द्वितीय ने कर संग्रह का अधिकार किसे दिया? | Exam: BPSC 2015

A) अवध नवाब B) अंग्रेजों को C) मराठों को D) निजाम को

Q74. इलाहाबाद की संधि का सीधा परिणाम किस युद्ध का था? | Exam: UPSC Prelims 2017

A) पानीपत का युद्ध B) बक्सर का युद्ध C) प्लासी का युद्ध D) चौसा का युद्ध

Q75. इलाहाबाद की संधि के अनुसार अवध नवाब ने कितनी रकम अंग्रेजों को दी? | Exam: SSC CGL 2018

A) 25 लाख B) 50 लाख C) 40 लाख D) 30 लाख

Q76. इलाहाबाद की संधि के बाद अवध नवाब किस रूप में रह गया? | Exam: UPPCS 2016

A) स्वतंत्र शासक B) अंग्रेजों का आश्रित C) दिल्ली का प्रतिनिधि D) फ्रांसीसियों का सहयोगी

Q77. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेजों की राजधानी कहाँ बनी? | Exam: BPSC 2019

A) इलाहाबाद B) दिल्ली C) कलकत्ता D) लखनऊ

Q78. इलाहाबाद की संधि से कंपनी को कौन सा अधिकार मिला? | Exam: SSC CHSL 2020

A) दीवानी अधिकार B) फौजदारी अधिकार C) प्रशासनिक अधिकार D) शाही कर

Q79. इलाहाबाद की संधि के बाद बंगाल में वास्तविक शासक कौन बना? | Exam: MPPSC 2018

A) अंग्रेज शासक B) नवाब C) मुगल सम्राट D) अवध नवाब

Q80. इलाहाबाद की संधि में शुजा-उद-दौला ने संधि किसके साथ की? | Exam: UPSC Prelims 2012

A) मराठे B) अंग्रेजों से C) निजाम से D) सिखों से

Q81. इलाहाबाद की संधि से अंग्रेजों को सबसे बड़ी आय का स्रोत क्या मिला? | Exam: BPSC 2022

A) व्यापार शुल्क B) कर-संग्रह C) लूट D) यूरोपीय व्यापार

Q82. इलाहाबाद की संधि का सबसे बड़ा प्रभाव किस वर्ग पर पड़ा? | Exam: UPPCS 2022

A) किसानों पर B) सैनिकों पर C) व्यापारी वर्ग पर D) जमींदारों पर

Q83. इलाहाबाद की संधि के बाद अवध राज्य किस रूप में जाना जाने लगा? | Exam: SSC CGL 2021

A) स्वतंत्र राज्य B) अंग्रेजों का कठपुतली राज्य C) मराठों का सहयोगी D) निजाम का आश्रित

Q84. इलाहाबाद की संधि से अंग्रेजों को क्या सुविधा मिली? | Exam: UPSC Mains 2015

A) कर की स्थायी आमदनी B) व्यापार विस्तार C) सैनिक छावनी D) कस्टम कर

Q85. किस मुगल सम्राट के समय इलाहाबाद की संधि हुई थी? | Exam: BPSC 2017

A) शाह आलम द्वितीय B) बहादुरशाह प्रथम C) अकबर द्वितीय D) जहांदार शाह

Q86. इलाहाबाद की संधि कब संपन्न हुई थी? | Exam: SSC CGL 2020

A) 1764 B) 1765 C) 1766 D) 1773

Q87. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेजों का स्वरूप कैसा हो गया? | Exam: UPPCS 2015

A) व्यापारी शक्ति B) राजनीतिक-आर्थिक शक्ति C) धार्मिक शक्ति D) सैन्य शक्ति मात्र

Q88. इलाहाबाद की संधि के अंतर्गत अंग्रेजों को कौन सा क्षेत्र नहीं मिला? | Exam: MPPSC 2021

A) बंगाल B) बिहार C) पंजाब D) उड़ीसा

Q89. इलाहाबाद की संधि के बाद अवध की स्थिति क्या रही? | Exam: BPSC 2019

A) पूर्ण स्वतंत्र B) अंग्रेजों का सहयोगी लेकिन कमजोर C) मुगल साम्राज्य का अंग D) मराठों का हिस्सा

Q90. इलाहाबाद की संधि में दीवानी अधिकार किस प्रांत के लिए मिला? | Exam: SSC CHSL 2018

A) अवध B) बंगाल C) दिल्ली D) पंजाब

Q91. इलाहाबाद की संधि कहाँ संपन्न हुई थी? | Exam: UPPCS 2014

A) दिल्ली B) पटना C) इलाहाबाद D) लखनऊ

Q92. इलाहाबाद की संधि के बाद किसानों की स्थिति कैसी हुई? | Exam: MPPSC 2019

A) करों का बोझ बढ़ा B) कर घट गया C) कर समाप्त D) लगान माफी

Q93. इलाहाबाद की संधि के बाद अंग्रेज किस रूप में स्थापित हुए? | Exam: SSC CGL 2019

A) व्यापारी से प्रशासक B) सैनिक शक्ति C) धार्मिक सुधारक D) सांस्कृतिक शक्ति

Q94. इलाहाबाद की संधि के अनुसार दीवानी अधिकार किसके नाम पर जारी किए गए? | Exam: BPSC 2021

A) अंग्रेज गवर्नर B) शाह आलम द्वितीय C) अवध नवाब D) बंगाल नवाब

Q95. इलाहाबाद की संधि भारत के इतिहास में किस युग की शुरुआत मानी जाती है? | Exam: UPPCS 2016

A) अंग्रेजी प्रशासनिक युग B) फ्रांसीसी प्रभुत्व युग C) मराठा प्रभुत्व युग D) स्वतंत्रता युग

Q96. इलाहाबाद की संधि के बाद कंपनी को क्या अधिकार मिला? | Exam: UPSC Prelims 2016

A) दीवानी अधिकार B) निजाम से गठबंधन C) मद्रास का प्रशासन D) अफगान से संधि

Q97. इलाहाबाद की संधि किस स्थान पर हस्ताक्षरित हुई थी? | Exam: SSC CHSL 2017

A) दिल्ली किला B) इलाहाबाद किला C) लालकिला D) बनारस

Q98. इलाहाबाद की संधि के समय मुगल सम्राट कौन थे? | Exam: MPPSC 2022

A) शाह आलम द्वितीय B) बहादुरशाह द्वितीय C) अकबर द्वितीय D) शाहजहां

Q99. इलाहाबाद की संधि के बाद किस साम्राज्य का अंत तेज हो गया? | Exam: UPSC Prelims 2019

A) मुगल साम्राज्य B) मराठा साम्राज्य C) हैदर अली का साम्राज्य D) निजामशाही

Q100. इलाहाबाद की संधि को भारतीय इतिहास में किस रूप में जाना जाता है? | Exam: BPSC 2018

A) प्रथम व्यापारी संधि B) ब्रिटिश प्रभुत्व की नींव C) करार-ए-लखनऊ D) लखनऊ समझौता

Answer Key (Q1–Q50)

1-B, 2-C, 3-C, 4-A, 5-B, 6-B, 7-A, 8-B, 9-A, 10-B 11-B, 12-B, 13-A, 14-A, 15-C, 16-C, 17-C, 18-A, 19-B, 20-B 21-B, 22-C, 23-A, 24-C, 25-C, 26-B, 27-A, 28-C, 29-B, 30-B 31-C, 32-B, 33-B, 34-B, 35-B, 36-C, 37-A, 38-B, 39-B, 40-A 41-B, 42-A, 43-A, 44-C, 45-A, 46-A, 47-A, 48-B, 49-B, 50-B

Answer Key (Q51–Q100)

Q51→B, Q52→B, Q53→B, Q54→B, Q55→A, Q56→B, Q57→B, Q58→A, Q59→C, Q60→C, Q61→B, Q62→B, Q63→B, Q64→B, Q65→B, Q66→B, Q67→C, Q68→B, Q69→B, Q70→C, Q71→B, Q72→A, Q73→B, Q74→B, Q75→B, Q76→B, Q77→C, Q78→A, Q79→A, Q80→B, Q81→B, Q82→A, Q83→B, Q84→A, Q85→A, Q86→B, Q87→B, Q88→C, Q89→B, Q90→B, Q91→C, Q92→A, Q93→A, Q94→B, Q95→A, Q96→A, Q97→B, Q98→A, Q99→A, Q100→B

PAQ (People Also Ask)

Q1. इलाहाबाद की संधि 1765 क्या थी?

Ans: यह संधि बक्सर युद्ध (1764) के परिणामस्वरूप मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संपन्न हुई थी। इसके तहत बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी अधिकार कंपनी को प्राप्त हुए और शाह आलम अंग्रेजों का आश्रित शासक बन गया।

Q2. इलाहाबाद की संधि किस युद्ध के बाद हुई?

Ans:  यह संधि बक्सर युद्ध 1764  के बाद हुई, जिसमें अंग्रेजों ने मीर कासिम, शुजा-उद-दौला और शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना को पराजित किया।

Q3. इलाहाबाद की संधि का आर्थिक महत्व क्या था?

Ans: संधि के बाद अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा से निरंतर राजस्व और कर संग्रह  का अधिकार मिला, जिससे भारत में उनका आर्थिक प्रभुत्व  स्थापित हुआ।

Q4. इलाहाबाद की संधि के राजनीतिक परिणाम क्या थे?

Ans:  इसके परिणामस्वरूप मुगल सम्राट अंग्रेजों का आश्रित शासक बन गया, अवध कमजोर हुआ और अंग्रेज केवल व्यापारी नहीं रहकर राजनीतिक और प्रशासनिक शक्ति बन गए।

Q5. इलाहाबाद की संधि को इतिहास में किस नाम से जाना जाता है?

Ans:  इसे भारतीय इतिहास में अक्सर “ब्रिटिश प्रभुत्व की नींव” कहा जाता है, क्योंकि इस संधि ने भारत में अंग्रेजों के स्थायी राजनीतिक और आर्थिक नियंत्रण की नींव रखी।

 अगर यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे शेयर करें और अगला लेख पढ़ें —हड़प्पा संस्कृति और वैदिक संस्कृति: पारस्परिक सम्बन्ध और विनाश में इन्द्र की भूमिका

Share this article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top